India vs Australia: Steve Smith equals Virat Kohli with 27th Test hundred | वनइंडिया हिंदी

2021-01-08 559

भारत के खिलाफ पहले दो टेस्ट में बुरी तरह फ्लॉप रहे स्टीव स्मिथ ने तीसरे टेस्ट में जबरदस्त वापसी की है. उन्होंने सिडनी में खेले जा रहे इस मैच में शानदार शतक बनाया. यह स्टीवन स्मिथ का 27वां टेस्ट शतक है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में 3 साल बाद टेस्ट शतक जमाया है. उन्होंने अपनी शतकीय पारी से कई रिकॉर्ड ध्वस्त किए और कई नए रिकॉर्ड बनाए भी. जैसे कि यह सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर स्मिथ का लगातार तीसरा शतक है.

Steve Smith returned back to doing what he does best and scored his 27th Test century to roar back to form in the 3rd match of the series against India at the Sydney Cricket Ground (SCG). Smith, who had scored only 10 runs from the previous 4 innings of the series, on the 201th ball of his innings to bring up his 27th Test century versus India.

#IndiavsAustralia #SteveSmith #27thTestcentury